कटिहार, जुलाई 4 -- कटिहार निज संवाददाता तीन जुलाई को एमबीटीए इस्लामिया स्कूल के मैदान में बिहार राज्य जूनियर तथा सीनियर एथलीट प्रतियोगिता 2025-26 के लिए एथलीट का चयन विभिन्न वर्गों में किया गया। चयनित खिलाड़ी 10 से 12 जुलाई तक पटना में आयोजित होने वाले बिहार राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे।यह जानकारी जिला एथलेटिक संघ के सचिव नसीम खान ने दी। निर्णायक की भूमिका में नसीम खान, डॉक्टर नदीम अहमद खान, मोहम्मद साहिल अंसारी, अदनान कैसर खान और देवाशीष थे। निर्णायक मंडली ने बताया कि अंडर 14 वर्ग में मोहम्मद इमरान ,अरबाज दानिश, रेहान और निरंजन कुमार, अंडर 16 वर्ग में निखिल कुमार, रौनक कुमार झा, सक्षम कुमार, सौरभ और मोहम्मद साहिल, बालिका वर्ग में अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, ज्योत्स्ना कुमारी का चयन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...