मोतिहारी, जुलाई 10 -- मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला एथलेटिक्स संघ की टीम बुधवार को पाटलिपुत्र के लिए रवाना हुई। खिलाड़ियों में 14 वर्ष व 16 वर्ष बालक और बालिकाओं की टीम शामिल है। ये खिलाड़ी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 10 से 12 जुलाई तक आयोजित होनेवाली 91वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स 2025 में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 14 और 16 आयुवर्ग की प्रतियोगिता 10 और 11 जुलाई को होगी, जबकि 18, 20 व 23 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता 11 और 12 जुलाई को होगी। 14 वर्ष आयुवर्ग बालक और बालिकाओं की टीम में छोटू कुमार, रोशन कुमार, आदित्य कुमार, मो.फैयाज, राजीव कुमार, तान्या कुमारी, अफसाना परवीन, कीर्ति सिंह, पीहू कुमारी आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...