लातेहार, जून 13 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। द्वितीय झारखंड स्टेट सब जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 14 और 15 जून को जामताड़ा में किया गया है। इस प्रतियोगिता में लातेहार जिले के 26 होनहार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। लातेहार जिला एथलेटिक्स टीम गुरुवार की सुबह को जामताड़ा के लिए रवाना हो गई। इसका नेतृत्व अनुभवी कोच तरसीयूस कुजूर और टीम मैनेजर मोती मिंज कर रहे हैं। यह चैंपियनशिप युवा एथलीटों के लिए अपनी क्षमता दिखाने का एक शानदार मंच है। इसमें विभिन्न आयु वर्गों के सब जूनियर खिलाड़ी दौड़, कूद, और थ्रो जैसे विभिन्न इवेंट्स में भाग लेंगे। लातेहार जिले के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण लिया है। वे जिले का नाम रौशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लातेहार जिले की 26 सदस्यीय टीम में शामिल खिलाड़ी विभिन्न ए...