देवघर, अप्रैल 8 -- देवघर, प्रतिनिधि जिला एथलेटिक्स संघ देवघर द्वारा 11वीं देवघर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2 और 3 मई होने वाला था। लेकिन ऑनलाइन बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया की अब यह दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल को केकेएन स्टेडियम देवघर में खेला जाना है। इस प्रतियोगिता में जिस खिलाड़ी का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा, उनको राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन फॉर्म का लिंक जारी कर दिया गया है। खिलाड़ी लिंक के माध्यम से निबंधन कर सकते है। वहीं संघ के आशीष झा ने बताया की अगर किसी खिलाड़ी को ऑनलाइन फॉर्म का लिंक चाहिए होगा, तो उनको यह लिख कर सेंड फॉर्म 8292759072, 9430152285, 7766907966 किन्हीं एक नंबर पर वाट्सअप कर ही उनको लिंक पर भेज दिया जाएगा। कहा कि 23 अप्रैल को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। ...