भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भागलपुर में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद का गठन किया है। डीएम को अध्यक्ष बनाते हुए 12 अधिकारियों को सदस्य बनाया है। सदस्य के रूप में उप विकास आयुक्त, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीएसओ, डीडब्ल्यूओ, डीएओ, डीपीआरओ, डीआईसी के जीएम, आईसीडीएस के डीपीएम, जिला माप एवं तौल पदाधिकारी और एलडीएम के प्रबंधक को सदस्य बनाया गया है। परिषद का कार्यकाल तीन साल का है। विभाग के निदेशक ने परिषद के गठन की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र देकर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...