मोतिहारी, जून 19 -- मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। संभावित बाढ़ को लेकर जिला आपदा आपातकालीन संचालन केंद्र कार्य करना शुरू कर दिया है। समाहरणालय परिसर में खुले जिला आपदा आपातकालीन संचालन केंद्र से नदियों के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। गंडक व बूढ़ी गंडक नदियों के जलस्तर की स्थिति की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त की जा रही है। इसके लिए आपातकालीन संचालन केंद्र में कर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें प्रोग्रामर नवीन कुमार, कुमार गोविंद आदि शामिल हैं। एडीएम सह आपदा प्रबंधन अधिकारी राजेश्वरी पांडेय ने बताया कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र कार्य कर रहा है। इसको लेकर कर्मियों की तीन शफ्टि में तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...