सोनभद्र, जून 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिला अस्पताल के प्रसव वार्ड से सोमवार की सुबह सात दिन का बच्चा चोरी होने की सूचना से हड़कंप मच गया। चंदौली जिले के नौगढ़ से आई महिला ने 27 मई को आपरेशन से बच्चे को जन्म दिया था। बच्चा चोरी करने वाली महिला का अस्पतला के सीसीटीवी फुटेज में भी बच्चा ले जाती दिख रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। चंदौली जिले के नौगढ़ निवासी सुदामा ने बताया कि उसकी पत्नी 27 वर्षीय पूनम को 27 मई को मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में आपरेशन से लड़का पैदा हुआ था। पति सुदामा ने बताया कि उसकी पत्नी पूनम को प्रसव के बाद वार्ड में भर्ती किया गया था। पति का आरोप है कि उसी वार्ड में पिछले कुछ दिनों से एक महिला रह रही थी। उसने बताया था कि उसके किसी रिश्तेदार का भी यही इलाज चल रहा ह...