पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम जसौली दिवाली निवासी अमित कुमार पुत्र धर्मपाल नेसदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। 19 नवंबर को जिला अस्पताल के सामने उसकी बाइक खड़ी हुई थी। दोपहर 12 बजे उसकी बाइक को किसी अज्ञात युवक ने चोरी कर लिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि बाइक चोरी करने वाले युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...