सहारनपुर, अक्टूबर 6 -- जिला अस्पताल में सोमवार को अल्ट्रासाउंड जांच की सेवा प्रभावित रही। जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोई जानकारी न मिलने पर कुछ मरीज निराश होकर वापस लौट गए। खास बात है कि प्रतिदिन जिला अस्पताल में 60 से अधिक मरीजों के अल्ट्रासाउंड होते है। लेकिन सोमवार को अल्ट्रासाउंड नहीं हो सके, जिस कारण मरीजों को निजी लैब का सहारा लेना पड़ा। वहीं, इस संबंध में जब सीएमएस डॉ सुधा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। जबकि सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि मामला जानकारी में नहीं है, पता करवाया जाएगा। गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में पहले ही जांचों में देरी से मरीज परेशान रहते हैं, ऐसे में अल्ट्रासाउंड जैसी जरूरी सेवा का प्रभावित होना स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...