रामपुर, जुलाई 15 -- अल असार एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से सोमवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 60 लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। एक यूनिट रक्त चार जिंदगियों को बचाता है। इसीलिए एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कई बीमारियों का पता भी चलता है। संस्था के आयोजकों ने भविष्य में भी ब्लड बैंक के सहयोग के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्लड बैंक का स्टाफ मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...