रामपुर, जुलाई 12 -- रामपुर। अल असर एजूकेशनल एंड वेलफियर सोसाइटी की ओर से 14 जून को सुबह 10 बजे एक ब्लड डोनेट कैंप लगाया जाएगा। जिसका उद्घाटन नगर विधायक आकाश कुमार सक्सेना करेंगे। अल असर ऐजोकेशन एंड वेलफियर सोसाइटी के अध्यक्ष मौलाना सय्यद शहाब मियां ने बताया कि रामपुर की गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखने, कांवड़ लेकर जाने वाले भाइयों और डेंगू जैसी बीमारियों में लोगों के हित में यह कैंप लगाया जाएगा। जिससे जरूरतमंद लोगों का काम चल सके। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन होगा। युवा पीढ़ी को बढ़-चढ़कर कैंप में भाग लेना चाहिए और किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...