लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- मोतीपुर में संचालित जिला अस्पताल में रात के समय हंगामा और स्टाफ के साथ अभद्रता करने पर पुलिस कार्रवाई हो गयी। खीरी पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान भेज दिया। हंगामा करने वाले खुद को मीडिया कर्मी बता रहे थे। जिला अस्पताल में आधी रात के बाद कुछ लोग पहुंचे। पहले आईशोलेशन वार्ड सहित मौजूद स्टाफ के साथ अभद्रता करने लगे। मौके पर पहुंचे गार्ड से भी उलझ गये। इस दौरान डा. एसके मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी। सभी आरोपियों को पुलिस खीरी थाना ले आई। पुलिस ने सभी का चालान भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...