मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- जिला स्तर के अधिकारी भले ही मरीजों की जांच की वेटिंग खत्म करने के लिए निर्देश जारी कर रहे हो, लेकिन स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने के लिए तीन से पांच दिन का समय लग रहा है। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड में भी दो से तीन दिन लगते हैं। हालांकि एक्स-रे कराने वालों को उसी दिन सुविधा मिल रही हैं, लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण घंटों नंबरों का इंतजार हो रहा है। मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में सुविधाएं बढ़ने के बाद भी मरीजों के सामने परेशानी खड़ी हो रही है। अस्पताल परिसर में चल रही सीटी स्कैन की सुविधा मरीजों को उनके मनमाने दिन नहीं मिल रही है। चिकित्सक द्वारा मरीज के लिए जांच लिखने के बाद उसे चक्कर काटने पड़ रही है। सीटी स्कैन के लिए पूरे जिले से मरीज पहुंच रहे हैं। इसके चलते प्रतिदिन 50 स...