मऊ, मई 31 -- मऊ। जिला संयुक्त चिकित्सालय में सुविधाओं का टोटा है। हालत ये है कि अस्पताल के मुख्य गेट के बगल में नगर पालिका द्वारा स्थापित यूरिनल के पास चारों तरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है, वहीं पानी की टंकी से टोटी ही गायब है। साफ-सफाई और दुर्व्यवस्था के कारण मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कई बार समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों समेत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन की तरफ से नरई बांध में सौ बेड के जिला अस्पताल का निर्माण कराया गया है। वैसे तो जिला अस्पताल में शासन की तरफ से सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन सुविधाओं का लाभ मरीजों और उनके परिजनों को नहीं मिल पा रहा है। जिला अस्पताल ...