संतकबीरनगर, अक्टूबर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में यदि आप आपरेशन कराना चाहते हैं तो भूल कर भी मत आइए। सर्जरी कराने के लिए कहीं और जाइए। यहां का सर्जरी विभाग बंद पड़ा हुआ है। अस्पताल आने वाले मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। मरीजों को यही बताया जाता है कि अस्पताल में सर्जन की तैनाती नहीं है। शासन से डाक्टर को तैनात किए जाने पर ही जिला अस्पताल में सर्जरी शुरू हो पाएगी। जिला अस्पताल में तैनात सर्जन डा. संजीत मिश्र की बीमारी से मौत हो गई। उसके बाद से ही जिला अस्पताल की सर्जरी व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई। अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सीएचसी खलीलाबाद से एक सर्जन को संबद्ध किया गया था। उसके बाद भी अस्पताल की ओपीडी से लेकर सर्जरी तक की व्यवस्थाएं नहीं सुधर पाईं। सीएचसी पर तैनात चिकित...