पौड़ी, फरवरी 23 -- जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं के सुधार को लेकर नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान​ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने जल्द जिला अस्पताल पौड़ी की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का भरोसा दिलाया। पौड़ी नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने रविवार को देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से उनके निवास में भेंट की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को जिला अस्पताल पौड़ी में व्याप्त असुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पीपीपी मोड से हटने के बाद भी जिला अस्पताल पौड़ी की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों की अपेक्षित संख्या में तैनाती न होने व उपकरणों के संचालन की व्यवस्था अभी पटरी में नहीं आ पाई है। मंत्री डॉ. धन सिंह ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही जिला अस्प...