आगरा, जुलाई 14 -- जिला अस्पताल में भर्ती एक वृद्धा की रविवार की दोपहर मौत हो गई। परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। रामबाबू निवासी गोरखपुर ने बताया कि वह बधारी कला स्टेशन पर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। उसकी बुआ 60 वर्षीय मीरा देवी पत्नी गणेश चौधरी निवासी गोरखपुर को एक सप्ताह पूर्व बुखार आया था। उन्हें गोरखपुर में भर्ती कराकर उपचार कराया गया। वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। कासगंज रहने की वजह से वह अपनी बुआ को अपने पास ले आया और जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां रविवार की दोपहर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों की मांग पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...