सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- मंगलवार सुबह एक ऐसा मामला सामने आया जिसने दिल दहला दिया। जिला अस्पताल की लोहे की बेंच पर 10 महीने की एक मासूम बच्ची अकेली पड़ी मिली, जिसे किसी ने शॉल में लपेटकर चुपचाप छोड़ दिया था। सोमवार सुबह बच्ची ठंड से कांप रही थी और लगातार रो रही थी। अस्पताल के सफाई कर्मचारी जब अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी उन्हें रोने की आवाज सुनाई दी। पहले लगा कि किसी मरीज का बच्चा होगा, लेकिन जब उन्होंने चारों ओर देखा तो बेंच पर एक अकेली मासूम दिखाई दी। यह दृश्य देखकर सफाई कर्मचारियो के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इमरजेंसी स्टाफ एवं पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में पुलिस और अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंच गया। अस्पताल प्रशासन ने बिना देर किए बच्ची को महिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ...