नैनीताल, सितम्बर 18 -- नैनीताल, संवाददाता। बीडी पांडे अस्पताल में गुरुवार को मरीजों की लाइन लगी रही। दिनभर में 638 लोग ओपीडी पहुंचे। आसपास के इलाकों से भी मरीज उपचार को अस्पताल पहुंचे। इन दिनों खराब मौसम के चलते सर्दी जुकाम, बुखार, सिर दर्द और बदन दर्द आदि की समस्या के मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ़ एमएस दुग्ताल ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के चलते लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे मौसम में सेहत का खास ख्याल रखें, फीवर के शुरूआती लक्षण दिखते ही चिकित्सक से परामर्श लें। पीने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...