हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- नैनीताल। जिला अस्पताल बीडी पांडे नैनीताल में मंगलवार को मरीजों की भीड़ लगी हुई है। इन दिनों अस्पताल में ठंड बढ़ने के चलते सर्दी जुखाम, बुखार के साथ ही अस्थमा और सीओपीडी के मरीज भी अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। अस्पताल के चेस्ट फिजिशियन डॉ अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनके पास इन दिनों 70 से 80 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे है जिसमें अधिकतर मरीज सर्दी जुखाम और बुखार आदि की समस्या के चलते आ रहे हैं साथ ही अस्थमा और सीओपीडी के मरीजों की संख्या में भी बढ़ौतरी हो रही है। बताया कि ठंड के मौसम में सेहत का खास ख्याल रखें, मौसम के अनुकूल गर्म कपड़े पहनें, गर्म पानी पिएं, खानपान का ध्यान रखें, ठंडी चीजों का सेवन करने से बचें तथा किसी भी तरह की परेशानी होने पर चिकित्सक का परामर्श लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...