नैनीताल, जुलाई 9 -- नैनीताल। जिला अस्पताल बीडी पांडे नैनीताल में बुधवार को सुबह से ही अस्पताल में मरीजों की कतार लगी हुई है। सुबह से ही अधिक संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। बारिश और खराब मौसम के चलते इस दिनों सर्दी जुखाम और वायरल के मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। जिला अस्पताल के चेस्ट फिजिशियन डॉ अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनके पास इन दिनों 60 से 70 मरीज प्रतिदिन उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकतर मरीज सर्दी जुखाम और बुखार के चलते आ रहे हैं इसके साथ ही एलर्जी और अस्थमा के मरीजों की संख्या में भी बढ़ौतरी हो रही है। कहा कि ऐसे मौसम में खान पान का विशेष ध्यान रखें, ताजा भोजन करें, साफ और उबला पानी पीएं तथा हाइजीन मेंटेन कटके रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...