अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- भीटी। महरुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर सेमरी निवासी संतराम निषाद (30) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि संतराम निषाद अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था, उसे दो दिन पूर्व से तेज बुखार था, जिसके कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। महरुआ थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि उनके यहां इस संबंध में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...