रामपुर, जनवरी 10 -- जिला अस्पताल में चार्जिंग प्वाइंट से स्कूटी के चार्ज होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो के जरिये यह दावा किया जा रहा है कि अस्पताल परिसर के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित है मगर ओपीडी में पर्चा काउंटर के बाहर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट से चार्ज हो रही है। कहा जा रहा है कि अगर इस प्रकार अस्पताल में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट से वाहन चार्ज होंगे तो कभी भी शार्ट सर्किट हो सकता है और हादसा हो सकता है। हालांकि, इस मामले में सीएमएस ने अनिभिज्ञता जताई है। उनका कहना है कि अगर अस्पताल परिसर में ईवी वाहनों को चार्ज किया जा रहा है तो वह इसकी जांच कराएंगे। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...