रामपुर, दिसम्बर 17 -- मौसम में बदलाव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इन दिनों सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज काफी आ रहे हैं। बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से मरीजों की लाइन लगी है। यहां पर सुबह नौ बजे से ही पर्चा काउंटर के बाहर मरीजों की लाइन लगी है। चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों मौसम में सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसीलिए लोग बीमारियों से बचने के लिए सर्दी से बचाव करें। उन्होंने बताया कि बच्चों में कोल्ड डायरिया और बुजुर्गों में सांस की समस्या बढ़ी है, इसीलिए खानपान और दिनचर्या पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना का कहना है कि अस्पताल में व्यवस्थाएं बेहतर हैं। सभी वार्डों में मरीजों के लिए रूम हीटर लगा दिए गए हैं। मरीजों के साथ में आने वाले तीमारदारों के लिए रैन बसेरा में रुकने की व्यवस्थ...