मेरठ, सितम्बर 17 -- जिला अस्पताल में मंगलवार को भाजपा नेताओं ने हंगामा कर दिया। भाजपाइयों का आरोप था कि जिला अस्पताल की एसआईसी ने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। हंगामे के बाद एसआईसी ने खेद प्रकट किया। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर और कार्यक्रमों को लेकर भाजपा नेता दीपक शर्मा और कार्यकर्ता जिला अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से वार्ता करने पहुंचे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.वीपी कौशिक उस समय मौजूद नहीं थे। फोन पर उन्होंने बताया कि एसआईसी के कमरे में बैठें। इस पर भाजपा कार्यकर्ता एसआईसी के कमरे में पीछे की तरफ से चले गए। इस पर एसआईसी नाराज हो गईं। एसआईसी ने भाजपा नेताओं से कहा सामने के दरवाजे से आएंगे, तभी कोई बात होगी। इस पर हंगामा हो गया। भाजपा नेताओं ने महानगर अध्यक्ष, एमएलसी अश्विनी त्यागी और पदाधिकारियों को जानकारी ...