मुरादाबाद, अप्रैल 23 -- मुरादाबाद। जिला अस्पताल में भर्ती डिश कारोबारी बुधवार तड़के अचानक लापता हो गया। परिवार वालों को जानकारी होने पर उन्होंने जानकारी की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इस दौरान कारोबारी लड़खड़ाता हुआ बाहर जाता हुआ नजर आया। पुलिस कारोबारी को बरामद करने में जुट गई है। जिला अस्पताल से लापता डिश कारोबारी राजेंद्र सिंह मझोला के लाइनपार के रहने वाले हैं। वह कुछ समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित चल रहे हैं। हालत खराब होने पर पत्नी पुष्पा राजेंद्र सिंह को लेकर जिला अस्पताल गई। हालत बिगड़ने पर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। बुधवार तड़के पति अचानक लापता हो गए। अस्पताल का कोना-कोना खंगाला, लेकिन कोई जानकारी नहीं लग सकी। इसके बाद सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी...