सहारनपुर, मई 18 -- सहारनपुर। जिला अस्पताल में शनिवार को अचानक बिजली गुल होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालात तब और बिगड़ गए जब बैकअप के लिए लगाए गए जेनरेटर का फ्यूज भी उड़ गया, जिससे अस्पताल पूरी तरह अंधेरे और गर्मी की चपेट में आ गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत देने के लिए तीमारदार हाथ से पंखे करते नजर आए, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। जिला अस्पताल के वार्डों में न तो पंखे चल रहे थे और न ही कूलर। मरीज पसीने से तर-बतर दिखाई दिए, वहीं उनके साथ आए तीमारदार हाथ के पंखों से हवा करते नजर आए। इस बदहाल व्यवस्था ने अस्पताल प्रबंधन की तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने से सिर्फ मरीजों को गर्मी का सामना ही नहीं करना पड़ा, बल्कि कई जरूरी सेवाएं भी प्रभावित हुईं। एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन आदि जांच भी प्रभावि...