बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- जिला अस्पताल में आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है। अब शनिवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे डॉक्टर के कक्षों के बाहर मरीज और तीमारदारों की भीड़ लगी रही। सुरक्षा में गार्ड मरीजों को व्यवस्था बना रहे थे। इस दौरान अचानक से बिजली गुल हो गई और ओपीडी में अंधेरा छा गया। करीब आठ से 10 मिनट बाद सप्लाई शुरु हो सकी। इसके बाद करीब 11:45 पर एक बार फिर से ट्रिपिंग हुई। ओपीडी में खड़े मरीज और उपचार कर रहे डॉक्टर व स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 12:40 बजे बिजली गुल हो गई। ओपीडी के समय तक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली की ट्रिपिंग पर सीएमएस को अवगत कराया, लेकिन जेनरेटर नहीं चलाया गया। सीएमएस डा. प्रदीप राणा का कहना है कि बिजली ट्रिपिंग की जानकारी नहीं है। बिजली की समस्या होने पर तुरंत जेनरेटर चलाया जाता है।

ह...