वाराणसी, अप्रैल 17 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में 12 बेड का एसएनसीयू (विशेष नवजात देखभाल इकाई) का निर्माण होगा। इसकी सहमति बुधवार को वाराणसी आईं राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन (एनएचएम) की एमडी डॉ. पिंकी जोवेल ने दे दी है। उन्होंने अस्पताल के सीएमएस से इस बाबत प्रस्ताव भेजने को कहा है। जिले में यह दूसरा एसएनसीयू होगा। जिला महिला अस्पताल में अभी यह यूनिट कार्यरत है। डॉ. पिंकी ने बुधवार को जिला अस्पताल के अलावा शिवपुर सीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुरही का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में दी जा रही सेवाओं पर संतोष जताया। पिंडरा ब्लाक के सुरही स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर और शिवपुर सीएचसी में रोगियों के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाओं पर जोर दिया। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों क...