गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- अमेठी।जिले में बढ़ती ठंड का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी साफ दिखाई देने लगा है। सोमवार को जिला संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। ओपीडी में उपचार के लिए कुल 845 मरीजों ने पंजीकरण कराया, जबकि विभिन्न विभागों में 1122 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उपचार किया गया। सबसे अधिक बुखार से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंचे। आंकड़ों के अनुसार बुखार के 425 मरीजों का उपचार किया गया। इसके अलावा खांसी के 129, सर्दी के 113, जुकाम के 117 तथा दर्द संबंधी समस्याओं से जूझ रहे 131 मरीज ओपीडी में पहुंचे। वहीं दस्त के 83, शरीर में पानी की कमी के 11 तथा मानसिक रोग से संबंधित 113 मरीजों का भी इलाज किया गया। इसके अतिरिक्त 217 अन्य मरीज विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर अस्पताल पहुंचे। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने बताया क...