वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की राष्ट्रीय मेडिकल टीम ने मंगलवार को पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल और परिसर स्थित महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने गायनोकॉलोजी विभाग में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) कोर्स शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा की। यहां पर डीएनबी में एक सीट मिलने की उम्मीद है। टीम का नेतृत्व कर्नल डॉ. सुयश गोयल ने किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने रजिस्ट्रेशन काउंटर, ट्रॉमा इमरजेंसी, डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन यूनिट, इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा ओटी, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी। टीम ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, चिकित्सा सेवाओं और साफ-सफाई के मानकों की सराहना की। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी, सीएमएस डॉ. बृजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक एवं डीएनबी नोडल अधिकारी डॉ. प्रेम प्रक...