शामली, मई 4 -- शहर के जिला अस्पताल में अचानक एक मरीज चक्कर खाकर जमीन पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में मरीज को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। शनिवार को क्षेत्र के गांव निवासी रामकुमार जिला संयुक्त चिकित्सालय में दवा लेने के लिए पहुंचा था। बताया जाता है कि जब वह अस्पताल परिसर में पहुंचा तो इसी दौरान अचानक रामकुमार चक्कर खाकर जमीन पर सीधे मुंह गिर पडा और उसके सिर तथा मुंह पर गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लहु लुहान अवस्था में रामकुमार को अन्य मरीजों द्वारा इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां उसको उपचार दिया जा सका। चिकित्सकों ने बताया कि मरीज को दौरे पडने की बीमारी है और उसी कारण वह सीधा जमीन पर गिरकर चोटिल हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...