वाराणसी, फरवरी 14 -- -परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप -पुलिस के हस्ताक्षेप 'के बाद शांत हुए नाराज परिजन वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई है। नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि समय पर रक्त न चढ़ाए जाने से मरीज की जान गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं इस मामले में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ से जवाब मांगा गया है। पहड़िया निवासी 13 वर्षीय रिया सिवियर एनिमिया से पीड़ित थी। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला जिला अस्पताल रेफर किया गया। जांच में पता चला कि हीमोग्लोबिन मात्र 1.9 ग्राम ही है। जबकि होना 16 ग्राम चाहिए। ऐसे में रिया को तत्काल ब्लड और ऑक्सीजन की जरू...