नैनीताल, नवम्बर 9 -- नैनीताल। सीएमओ डॉ. एचसी पंत के निर्देश पर जिला अस्पताल बीडी पांडे में रविवार को गुब्बारा क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा, एसीएमओ डॉ. संजीव खर्कवाल ने किया। यह क्लिनिक विशेष रूप से टाइप-वन मधुमेह (डायबिटीज) से पीड़ित बच्चों और युवाओं के लिए समर्पित है। इसका उद्देश्य ऐसे रोगियों को एक ही स्थान पर गुणवत्तापूर्ण उपचार, नियमित परामर्श, इंसुलिन प्रबंधन और निरंतर स्वास्थ्य निगरानी की सुविधा उपलब्ध कराना है। गुब्बारा क्लिनिक में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की ओर से मरीजों को आहार, जीवनशैली, दवा प्रबंधन एवं नियमित जांच से संबंधित परामर्श प्रदान किया जाएगा। यह क्लिनिक हर शुक्रवार को जिला अस्पताल के एनसीडी क्लिनिक के अंतर्गत संचालित की जाएगी। इस पहल से जिले ...