नोएडा, अगस्त 19 -- नोएडा, प्रुमख संवाददाता। जिला अस्पताल में एंटी रेबीज सीरम उपलब्ध है। एक हफ्ते पहले इसके खत्म होने के बारे में मरीजों को बताया गया था। उस दौरान भी सीरम के टीके कोल्ड चेन में रखे हुए थे। कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एंटी सीरम का इंजेक्शन घाव वाले स्थान पर दिया जाता है। जिला अस्पताल में प्रत्येक महीने औसतन 40 मरीज कुत्ते के काटने के बाद इलाज के लिए आते हैं। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अयज राणा ने बताया कि हमारे पास एंटी रेबीज सीरम उपलब्ध है। मरीजों का इलाज भी चल रहा है। कुछ दिन पहले एंटी रेबीज सीरम नहीं होने की गलत जानकारी दी गई थी। एंटी रेबीज टीका 249 लोगों को लगाया गया जिला अस्पताल में मंगलवार को 249 लोगों को एंटी रेबीज टीका लगाया गया। इनमें से 100 से अधिक नए मरीज थे। एक दिन पहले अस्पताल में एंटी रेबीज ...