बागेश्वर, दिसम्बर 8 -- बागेश्वर। सुबह और शाम ठंड दिन में चटख धूप का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इन दिनों जुकाम, बुखार आदि के मरीज बढ़ गए हैं। इसका असर जिला अस्पताल में दिख रहा है। 11 बजे तक 200 से अधिक मरीज आ चुके हैं। ओपीडी के लिए पर्चा बनाने वालों की कतार लगी है। इसके अलावा हर काउंटर पर भीड़ है। सीएमएस डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि अस्पताल में दवा की कमी नहीं है। लोग खान-पान में भी परहेज रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...