पिथौरागढ़, दिसम्बर 22 -- पिथौरागढ़। नगर के बीडी पांडे जिला अस्पताल की ओपीडी में रोगियों की भीड़ उमड़ी। सोमवार को जिला मुख्यालय के साथ ही डीडीहाट, धारचूला सहित अन्य क्षेत्रों से लोग इलाज के लिए यहां पहुंचे। इस दौरान बुखार,सर्दी व सांस संबंधी रोगी फिजीशियन कक्ष के बाहर पर्चा लगाकर इंतजार करते हुए दिखे। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमसी रजवार ने बारी-बारी से सभी मरीजों की जांच की। बताया मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोगों में वायरल बुखार व सांस संबंधी समस्या अधिक बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...