लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- मोतीपुर संचालित जिला अस्पताल में ईएनटी विभाग के लिए अलग से बीस बेड का वार्ड बन गया है। इससे नाक-कान व गला से पीड़ित मरीजों को इसमें भर्ती कर इलाज की सुविधा बेहतर तरीके से मिल सकेगी। मोतीपुर जिला अस्पताल में पहले सर्जिकल वार्ड में ही ईएनटी मरीजों को भर्ती कर इलाज की सुविधा दी जा रही थी। डा. आरपी वर्मा ने हाल में ही ईएनटी विभाग में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए बीस बेड का अलग ही वार्ड बना दिया है। इससे नाक कान गला के आपरेशन वाले मरीज और अन्य को भर्ती कर बेहतर तरीके से राहत दी जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...