बरेली, नवम्बर 20 -- जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच पर संकट खड़ा हो गया है। यहां तैनात दोनों रेडियोलाजिस्ट ने निजी कारणों से अवकाश मांगा है और दोनों के अवकाश की तारीख एक ही है। ऐसे में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए प्रबंधन ने प्रयास शुरू कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से एडी हेल्थ कार्यालय पत्र भेजा गया है। दोनों चिकित्सकों के अवकाश की सूचना के साथ ही मंडल के दूसरे जिले से अवकाश की तारीख तक रेडियोलाजिस्ट की ड्यूटी लगाने की मांग की गई है। मंडल के अन्य जिलों में भी रेडियोलाजिस्ट डॉक्टरों की संख्या कम ही है। ऐसे में रेडियोलाजिस्ट के अवकाश पर जाने पर कई बार मंडल के दूसरे जिलों से चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...