पिथौरागढ़, अगस्त 25 -- पिथौरागढ़। नगर के जिला अस्पताल में सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे की पहल पर साबुन भेंट किए गए। अंजना जोशी के सहयोग प्राप्त साबुन को लेकर सोमवार को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल को सौंपे। पांडे ने कहा कि भविष्य में भी जनसहयोग से प्राप्त सामग्री को अस्पताल को उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने आभार जताया है। यहां गिरधर सिंह बिष्ट, राजेंद्र खनका, चंचल भंडारी, केएस भाटिया, रमेश बिष्ट, पवन पाटनी, चंद्रप्रकाश, कृष्णा वर्मा, धनीराम चन्याल, कमल पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...