आगरा, नवम्बर 27 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में सोरों रोड स्थित जिला अस्पताल परिसर से अज्ञात चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली। मामले में बाइक स्वामी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में गवेंद्रपाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी नगला उर्रुआ कासगंज ने बताया है कि वह गत 24 नवम्बर को अपनी बाइक से जिला अस्पताल पहुंचा। अस्पताल की पार्किंग में अपनी बाइक खडी कर ड्यूटी करने के लिए अस्पताल के कक्ष संख्या 201 में चला गया। दोपहर के समय जब वह बाहर निकला तो पार्किंग परिसर से उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। उसने जिला अस्पताल की चौकी पुलिस को भी जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...