सहारनपुर, मई 7 -- सहारनपुर थाना जनकपुरी क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल परिसर में चोरों का आतंक है। लोग बीमारी के ईलाज कराने को जिला अस्पताल पहुंचते हैं। लोग पहले ही बीमारी से परेशान होते हैं। ऐसे में उनकी परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब उनके वाहनों को चोर निशाना बना लेते हैं। कई बार जिला अस्पताल परिसर से वाहन चोरी हो चुकी हैं। बुधवार को भी एक बुजुर्ग नई साइकिल चोरी कर ली गई। जिला अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। आए दिन जिला अस्पताल से बाइक और अन्य वाहन चोरी होने की शिकायतें पुलिस को मिलती है। जिला अस्पताल में इमरजेंसी के पास चौकी भी बनी है। इसके बावजूद चोरों को हौंसले बुलंद है। बुधवार को मोहल्ला पारसपुरम निवासी सोमपाल कटारिया ओपीडी में चिकित्सक को बीमारी के चलते दिखाने आए थे...