उरई, जनवरी 5 -- उरई। जिला अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ शहर वासियों के लिए सिर दर्द बन मुख्य मार्ग की एक प्रमुख कट को सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने खुलवा दिया। इस कट को खुलवाए जाने से जाम की समस्या से छुटकारा मिलने की कोई खास गुंजाइश तो नहीं है लेकिन कट के खुलने से जिला पुरुष अस्पताल से महिला अस्पताल और पुरुष अस्पताल की ओर आने वाली मरीज और तीमारदारों को सहूलियत हो जाएगी। जिला प्रशासन की निर्देशानुसार शहर की मुख्य मार्ग में लगभग सभी कट बंद कर दिए गए हैं दलगंजन सिंह तिराहे पर एकमात्र कट खुला रखा गया था इससे मरीज और तीमारदारों के साथ-साथ अन्य लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है इसके अलावा व्यापारियों ने कट बंद कराए जाने से हो रही दिक्कतों को लेकर सदर विधायक गौरी ...