उन्नाव, जुलाई 12 -- उन्नाव। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गर्मी के चलते स्टॉफ नर्सों को काम करने में दिक्कते झेलनी पड़ रही हैं। ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने एसी लगवाने की शुरुआत की है। इसके लिए शुक्रवार को नर्सिंग कक्ष में दीवाल तोड़ी गई। इससे नर्सिंग स्टॉफ ने गैलरी में मेज डालकर काम निपटाया। सीएमएस डॉ.राजीव गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड के स्टॉफ रूम में एयर कंडीशन लगवाया जाएगा। इसके साथ ही नर्सिंग रूम को भी बड़ा किया जाएगा। इसके लिए काम शुरू कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...