पिथौरागढ़, दिसम्बर 16 -- पिथौरागढ़। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. तारा सिंह ने प्रशासन से जिला अस्पताल के विस्तार की मांग उठाई है। मंगलवार को डॉ. सिंह ने कहा कि वर्ष 2010 से जिला अस्पताल के विस्तार की फाइल सरकारी दफ्तरों में धूल फांक रही थी। उन्होंने आमजन के हित को देखते हुए तत्कालीन डीएम के समक्ष इस मामले को उठाया। तब लोनिवि के अधिकारियों से वार्ता के बाद उन्हें अन्यत्र भमि देने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक जिला अस्पताल के विस्तार को लेकर कोई पहल नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...