नोएडा, जून 30 -- एक रिश्तेदार से मिलने दिल्ली से आया था आधा घंटे के बाद परिजनों से संपर्क हो सका नोएडा, प्रमुख संवाददाता।जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज से सोमवार को मिलने आया तीमारदार बेसमेंट में भटक गया। परिजनों के तलाशने पर आधे घंटे बाद वह भूतल पर मिला। इस दौरान व्यक्ति काफी घबरा गया। वह पहली बार जिला अस्पताल आया था। दिल्ली के मल्कागंज निवासी टेकचंद जिला अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलने करीब साढ़े तीन बजे दोपहर को पहुंचा। मरीज से मिलने के बाद वह पांचवीं मंजिल से लिफ्ट से उतरने लगा। भूतल पर उतरने के बजाए वह गलती से बेसमेंट में चला गया। बेसमेंट में वह लिफ्ट से उतरा, लेकिन बाहर जाने का रास्ता नहीं मिला। वह पहली बार जिला अस्पताल में आया था, इसलिए बेसमेंट से निकलने का सही रास्ता नहीं पता था। बाहर निकलने के प्रयास में वह बेसमेंट के नीचे त...