सीतापुर, नवम्बर 18 -- सीतापुर। कोतवाली नगर स्थित जिला अस्पताल के पास मंगलवार सुबह लकड़ी की गुमटी में जुबैर (55) का शव मिला। शव देख हड़कंप मच गया। शरीर पर चोट के कोई जाहिरा निशान नहीं मिले हैं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहरा कोतवाली के कोट कजियारा निवासी जुबैर (55) जिला अस्पताल स्थित लकड़ी मंडी के पास एक दुकान पर कॉपी बाइंडिंग का काम करता था। जुबैर नशे का आदी था। पत्नी की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। भाई के मुताबिक सोमवार को जुबैर काम पर निकले थे। देर रात वह वापस लौटकर नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू कर पर उनका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह लोगों ने जुबैर को गुमटी में मृत हालत में पड़ा देखा। अस्पताल में डॉक्टरों ने जुबैर को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर शहर कोतवाल अनूप शुक्ला के मुताबिक श...