बागेश्वर, सितम्बर 30 -- बागेश्वर। अपनी मांगो को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर मंगलवार को भी हड़त पर रहे। हड़ताल के चलते अस्पताल में भी सन्नाटा पसर गया है। गंभीर किस्म के रोगी निजी अस्पताल में महंगे दामों में इलाज कराने को मजबूर हैं। कई मरीज वाहन बुक कराकर हल्द्वानी व अल्मोड़ा जाने लगे हैं। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ जिला इकाई के बैनर तले चिकित्सक मंगलवार को जिला अस्पताल में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित कुमार को अनकूल प्रविष्टि दी गई है। साथ ही सीएमएस डॉ. तपन शर्मा के विरद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही अन्य स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। जो न्यायोचित नहीं है। इस मौके पर सीएमएस डॉ. तपन शर्मा, संगठन के अध्यक्ष डॉ. गिरीजा शंकर जोशी, डॉ. राजीव उपाध...