बदायूं, जून 9 -- बदायूं, संवाददाता। वन स्टॉप सेंटर में अपनी बेटी से मिलने आई महिला को युवक के घर वालों ने जिला अस्पताल के गेट पर जमकर पीट दिया। मारपीट को लेकर महिला ने अस्पताल गेट पर लगभग एक घंटे तक हंगामा चला। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया और सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई जहां उनसे पूछतांछ की जा रही है। दरअसल बिसौली कोतवाली से एक महीने पहले युवक के साथ गई किशोरी को बरामद करने के बाद जिला अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर में उस युवती को रखा गया था। युवती को पुलिस ने फरीदाबाद से बरामद कर जिला अस्पताल लाया और वन स्टॉप सेंटर में रखा। रविवार को युवती की मां उससे मिलने आई थी। उसी समय युवक के परिवार वाले भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और युव...