नोएडा, जून 16 -- नोएडा। दस दिनों से बंद जिला अस्पताल की तीन लिफ्ट ठीक करा ली गई। सोमवार से तीनों लिफ्ट मरीजों के लिए शुरू कर दी गई। तकनीकी खराबी के कारण ये बंद थी। तीनों लिफ्ट बंद होने के कारण मरीजों के उपयोग के लिए तीन लिफ्ट ही बची थी। ऐसे में मरीजों को आपात स्थिति में भी इंतजार करना पड़ रहा था। वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल के कर्मियों को भी आठवें तल तक जाने में दिक्कत हो रही थी। दूसरी ओर, जिला अस्पताल की पाइपलाइन भी ठीक हो गई है। अब मरीजों सहित अन्य लोगों के उपयोग के लिए भरपूर पानी मिल रहा है। एक हफ्ते तक जिला अस्पताल प्रबंधन को टैंकर से पानी मंगवाकर टंकियों में भरना पड़ा था, जिससे मरीजों को नियमित रूप से पानी नहीं मिल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...